मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी अपराधी आसिफ उर्फ टिड्ढा और उसका साथी 50 हजार का इनामी दीनू मारे गए। यह कार्रवाई मुरादाबाद पुलिस और मेरठ STF की संयुक्त टीम ने की।

कई गंभीर वारदातों में वांछित थे

पुलिस का कहना है की मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एसएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, लेकिन वह सुरक्षित हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों बदमाश लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे.. दावा है की वे कई गंभीर वारदातों में वांछित थे।

READ MORE: Delhi Blast के बाद राम मंदिर-हनुमानगढ़ी की बढ़ाई गई सुरक्षा, नोएडा-झांसी और मेरठ में चेकिंग अभियान शुरू, संदिग्ध वाहनों की हो रही जांच

दोनों अपराधी मौके पर हो गए ढेर

पुलिस को इनकी लोकेशन मिलने के बाद टीम ने घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं और दोनों अपराधी मौके पर ढेर हो गए।