रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार से बड़ी खबर सामने आई है। पीथमपुर में औधोगिक क्षेत्र के सेक्टर एक थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब 55 अपराधों में लिप्त मादक पदार्थ तस्कर व 15 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ठंड की दस्तक से मौत का सिलसिला शुरु! फुटपाथ पर मिली 3 लोगों की लाश, क्या शीतलहर है वजह?
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ने बताया कि, राहुल वर्मा उर्फ तिजोरी खटीक (48) राज मोहल्ला महू का रहने वाला है। आरोपी के ऊपर धार जिला पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं इस पर अलग-अलग थानों में 55 केस दर्ज हैं। जिसकी पुलिस कई महीनों से तलाश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि, यह पिछले महीने पीथमपुर में अवैध मादक पदार्थों की कार्रवाई का सरगना भी है। पुलिस द्वारा लगातार राहुल को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी बीच मुखबिर को आज सुबह राहुल अकोलिया चौराहे पर दिखाई दिया। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तुरंत बताए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर राहुल उर्फ तिजोरी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक