फेमस वेब सीरीज ‘क्रिमनल जस्टिस 4’ (Criminal Justice 4) का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. वहीं, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-हॉटस्टार ने हाल ही में वेब सीरीज का टीजर शेयर किया है. इस शो में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने वकील का किरदार निभाया था, जिसमें वो छा गए थे. टीजर के साथ-साथ वेब सीरीज की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है.

‘क्रिमनल जस्टिस 4’ का टीजर रिलीज

बता दें कि ‘क्रिमनल जस्टिस’ (Criminal Justice) का अबतक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ‘क्रिमनल जस्टिस 4’ (Criminal Justice 4) के टीजर में वकील माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिर से एक नया केस सुलझाते दिख रहे हैं. उनके सामने श्वेता बसु प्रसाद नजर आएंगी. एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) की इस वेब सीरीज एंट्री हुई है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

इस टीजर की शुरूआत ही सुरवीन चावला (Surveen Chawla) से होती है, जो माधव मिश्रा के कमरे के गेट खोलकर कहती हैं, मुझे एक वकील की जरूरत है. इस बार माधव मिश्रा एक फैमिली मैटर को सुलझाते दिखने वाले हैं. इस सीरीज में क्रिमिनल मोहम्मद जीशान अय्यूब हैं, जिन पर मर्डर का आरोप है, अब देखना है कि इस गुत्थी को पंकज त्रिपाठी कैसे सुलझाते हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

मई में आएगी ‘क्रिमनल जस्टिस 4’

बता दें कि ‘क्रिमनल जस्टिस 4’ (Criminal Justice 4) के शानदार टीजर के साथ मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-हॉटस्टार पर 22 मई को ‘क्रिमनल जस्टिस 4’ (Criminal Justice 4) स्ट्रीम होने वाली है.