कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इन दिनों शहर में हथियारों के साथ फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का एक आपराधिक ट्रेंड चल गया है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने पुलिस भी सक्रिय है। इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार की नुमाइश करते वीडियो और फोटो पोस्ट के दो अलग अलग मामलों में वीडियो पोस्ट करने वाले 17 साल के नाबालिग लड़के को पकडा है। वहीं अवैध कट्टे के साथ फोटो अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करने वाले युवक को भी भितरवार से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर में करीब सप्ताहभर से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था। अवैध कट्टे के साथ और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए एक लड़के ने अपना वीडियो बनाया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा था। क्राइम ब्रांच ने इस मामले की पड़ताल की, तो पता चला कि वीडियो बनाने वाला लड़का मुरार इलाके का रहने वाला है। जिसने जडेरूआ बांध इलाके में ये वीडियो बनाया था। जिसके आधार पर तस्दीक करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम नाबालिग के घर तक पर पहुंची और उस वीडियो में दिखने वाले लड़के को दबोच लिया। पुलिस ने नाबालिग के पास से अवैध कट्टा और कारतूस बरामद कर लिए हैं।
वहीं दूसरे मामले में भी 2 दिन पहले भितरवार इलाके में रहने वाले हथियारधारी युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। भितरवार पुलिस ने वायरल फोटो की तस्दीक की तो पता चला कि युवक बनियातोर गांव का रहने वाला है। भितरवार पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से अवैध कट्टा भी बरामद किया। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर आम्र्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी राजेश दंडोतिया, एएसपी ग्वालियर ने दी।
वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई
सुशील खरे, रतलाम। वायरल वीडियो मे ंगाली गलौज देना एक व्यक्ति का भारी पड़ गया। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया जिससे पीडि़त व्यक्ति की तलाश की गई। युवक सैफुद्दीन पिता गुलाम नबी पाटलीवाला निवासी सैफी मोहल्ला चांदनी चौक रतलाम की रिपोर्ट पर थाना माणक चौक में धारा 323 294 506 के आरोप में वीरेंद्र राठौर को डोंगरे नगर रतलाम पर मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक र्कावाई की जा रही है। वीडियो में जो धर्म एवं वर्ग विशेष की बातें की सुनाई पड़ रही है। इस वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक