बिलासपुर. पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक तस्कर के पास से 5 लाख का गांजा जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका.
बता दें कि, बेलगहना पुलिस ने गांजा तस्कर को 50 किलो गांजे के साथ धरदबोचा है. आरोपी ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए अपने कार में छ.ग. के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग किया, उसके बाद भी वह चकमा नहीं दे सका. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा है.
आरोपी के कार से पुलिस ने दो सफेद रंग की बोरियों में भरा गांजा ज़ब्त किया है. ज़ब्त गांजे की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी जा रही है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 4 मोबाइल, मतदान पहचान पत्र, आधारकार्ड के साथ वाहन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी मनीष के रूप में हुई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें