लखनऊ. योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद ताबड़तोड़ एनकाउंटर करके अपराधियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. पुलिस जहां एक के बाद एक एनकाउंटर कर अपराधियों को ढेर कर रही है वहीं अपराधी भी इन दिनों बेहद खौफ के साए में जी रहे हैं.
अपराधियों में एनकाउंटर का किस कदर खौफ है. इसका नमूना उस वक्त देखने को मिला जब हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाने में एक इनामी अपराधी खुद जाकर सरेंडर करने पहुंचा. इस अपराधी पर एक शख्स को गोली मारने का आरोप है. आरोपी ने अपना नाम अंकित कुमार बताया. उसने पुलिस से कहा कि वह अपने घर में लगातार हो रही दबिश से परेशान है.
इसके बाद उसने एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने की सोची. उसने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने सलाह की कि अगर जान बचानी है तो थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दो. इसके बाद वह खुद थाने जाकर सरेंडर करने पहुंचा. गौरतलब है कि पुलिस ने इस अपराधी के ऊपर 15 हजार का ईनाम भी रखा था.
इस अपराधी के सरेंडर करने के बाद से ये बात साफ हो चुकी है कि प्रदेश में अपराधियों के मन में पुलिस का खासा खौफ है. वे अपनी जान बचाने के लिए या तो प्रदेश से बाहर का रास्ता पकड़ चुके हैं या फिर पुलिस के सामने सरेंडर करना उनको बेहतर विकल्प लग रहा है.