कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के मोतीझील पहाड़ी पर रहने का ट्रक चालक के परिवार से तीन बदमाशों ने टेरर टैक्स मांगने का मामला सामने आया है। रुपए देने से मना किया तो बदमाशों ने गाली गलौज कर बेरहमी से पीट दिया। बचाने आए बेटे व उसके दोस्त को भी पीट दिया। बदमाशों ने दो अलग-अलग कट्‌टों से गोलियां चला दीं। दोनों गोली मकान के दीवार में जाकर लगी हैं। घटना में ट्रक चालक मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

मोती झील पहाड़ी पर मकान बनवा रहा

दरअसल मुरैना के सरायछौला के पिपरई गांव निवासी 55 साल के शहजाद खान ट्रक चालक है। वह ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मोती झील पहाड़ी पर अपना मकान बनवा रहे हैं। उस इलाके के गुंडा बदमाश लालू यादव, देवेन्द्र उर्फ देवा और डब्बू कुरैशी उसके घर पहुंच गए। उस समय शहजाद जुम्मा की नमाज अदा कर रहा था। तीनों बदमाशों ने उसके घर के दरवाजे पर ही उसे रोक लिया। इसके बाद लालू ने कहा कि यदि तुझे यहां रहना और मकान बनाना है तो 50 हजार रुपए टेरर टैक्स देना होगा वर्ना यहां रहना मुश्किल कर दूंगा।

एक और जिहादः नाले के गंदे पानी से फुटकर व्यापारी धो रहा था सेब फल, पुलिस ने आरोपी इकबाल को भेजा जेल

कट्‌टे निकालकर एक के बाद एक दो गोलियां चलाई

शहजाद ने विरोध किया तो तीनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में शोर हुआ तो पास ही मस्जिद में बैठे बेटे शाहरुख, आविद और दोस्त आकाश कुमार वहां पहुंचे और हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने उनको भी पीटा और कट्‌टे निकालकर एक के बाद एक दो गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन दीवार में से छेद हो गए। गोलीबारी से आसपास में दहशत का माहौल है।

बड़ा हादसा टलाः बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी भीषण आग, 10 अधिक बच्चे बस में थे सवार, बस जलकर खाक

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया

घटना में ट्रक चालक शहजाद घायल हुआ है। उसके हाथ में फ्रैक्चर और शरीर में कई जगह चोट आई है। उसके बेटे शाहरूख के दोस्त आकाश भी ईंट लगने से घायल हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। शहजाद की शिकायत पर पुलिस ने लालू यादव, देवेन्द्र उर्फ देवा और डब्बू कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H