शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। ऐसा लगता है कि बदमाशों में पुलिस और प्रशासन का कोई भय नहीं है। बेखौफ बदमाशों ने राजधानी भोपाल के गांधीनगर क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया है। बदमाशों के आतंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

16 नवंबर महाकाल भस्म आरती: वैष्णव तिलक अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य शृंगार, यहां कीजिए दर्शन

डंडे और तलवार लेकर पहुंचे

दरअसल एयरोसिटी रोड पर मौजूद पंडित जी नाम की चाय नाश्ते की दुकान पर बदमाशों ने आतंक मचाया है। बदमाश दिनदहाड़े चाय की दुकान पर डंडे और तलवार लेकर पहुंचे थे। डंडे और हाथियार हाथ में लिए बदमाशों का वीडियो भी सामने आया है।

एमपी वालों हो जाएं सावधान! तेजी से गिर रहा रात का तापमान, अगले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

8 से 10 बदमाश पंडित जी की दुकान पर पहुंचे थे

बताया जाता है कि किसी रितिक नामक युवक को मारने 8 से 10 बदमाश पंडित जी की दुकान पर पहुंचे थे। दुकान संचालक के मना करने पर बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों के आतंक की शिकायत लेकर फरियादी पुलिस थाने पहुंचे। दुकान संचालक ने पुलिस थाने में बदमाशों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H