
Bihar News: इन दिनों बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी आए दिन लूट, हत्याएं समेत कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ये मामला राजधानी पटना के नौबतपुर से है, जहां अपराधियों ने नवही गांव में देर रात घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भून डाला. मृतक की पहचान मनीष उर्फ मोनू के रूप में हुई है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिवार के लोगों का आरोप है कि बुधवार शाम मोनू कुमार को उसके किसी मित्र ने घर से बुलाकर ले गया और फिर उसे गोली मार दी. वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि मोनू को अपराधियों ने 3 गोली मारी है. जिसमें छाती, कमर और पीठ में गोली लगी है. आनन-फानन में परिवार के लोग इलाज के लिए पटना के नौबतपुर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही छापेमारी
डॉक्टरों ने बताया कि मोनू का एक हाथ टूटा हुआ था. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि गोली मारने से पहले मोनू व अपराधियों के बीच मारपीट की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसके द्वारा घर से बुलाया गया था. पुलिस उस युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमिका ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें