JHARKHAND: देवघर-दुमका जिला की सीमा पर मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत के बाराटोल गांव में लूटपाट की घटना हुई है. निजामुद्दीन अंसारो नामक एक ग्रामीण के घर से हथियारबंद लुटेरों ने पुलिस की वर्दी में आकर लगभग पांच लाख मूल्य के नकद और जेवरात की लूट कर ली है. पुलिस अपराधियों के धड़पकड़ में जुट गई है. अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस CCTV फुटेज खंगालकर लुटेरों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है.लुटेरों ने खुद को मसलिया पुलिस बताकर दरवाजा खुलवाया, जैसे ही परिवार ने दरवाजा खोला, अपराधियों ने हथियार तानकर सभी को कब्जे में ले लिया और मोबाइल फोन छीन लिया. लुटेरे अलग-अलग कमरों में सो रहे घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट किया. परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने 5 लाख की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

बदमाश पहले निजामुद्दीन अंसारी, मेट (मजदूरों को बाहर ले जाकर काम कराने वाला) के घर का दरवाजा खटखटाया और फिर गेट खोलते ही घर के अंदर प्रवेश कर गए. हथियार का डर दिखाकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. परिजनों के मुताबिक, करीब ₹5 लाख रुपए के जेवरात और घर में रखे नगद रुपए लूटकर अपराधी फरार हो गए. पीड़ित परिवार के मुताबिक, लगभग 9 की संख्या में वर्दीधारी हथियारों से लैश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया है.

शातिर बदमाश पुलिस की वर्दी में खुद को पुलिस कर्मी बताकर पीड़ित के घर में घुसे थे. परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए लाखों रुपए की लूट की. वहीं पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची मसलिया थाना की पुलिस ने पीड़ित निजामुद्दीन अंसारी से पूरे मामले की पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस सीसीटीवी की मदद से घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और उनकी धर पकड़ में जुट गई है.

इस संबंध में मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि लूटपाट करने के बाद जिस रास्ते लूटेरे भागे उस एरिया के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जांच में सहयोग हेतु सीमावर्ती देवघर जिला के पालोजोरी और सारठ पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. साथ ही तकनीकी सहायता और स्थानीय लोगों से मदद से आगे की कारवाई किया जाएगा, अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m