कुंदन कुमार/पटना: बिहार में लगातार पुलिस पर हमले जारी है. सुशासन के दम भरने वाली सरकार के राज में अपराधी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस कर्मियों पर भी हमला करने से बाज नहीं आते है. पटना जिले के पंडारक थाने में घुसकर अपराधियों ने पुलिस कर्मी से हाथापाई की और मौके पर मौजूद एसएसपी से भी उलझ गए. 

केस करने से किया मना 

दरअसल, पटना जिले के पंडारक थाने के ग्वासा शेखपुरा के रहने वाले 2 चचेरे भाई संजय कुमार और रवि राज के बीच लेनदेन के विवाद में मारपीट और गोलीबारी हुई थी. घटना मंगलवार की रात को हुई थी. चौकीदार के सूचना पर पंडारक थाने की पुलिस गांव में गई. पुलिस पहुंची तो देखा की 5 लोग फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस को देख यह लोग भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने संजय कुमार और रवि राज को खदेड़ कर दबोच लिया. फिर थाने ले गई. मौके से खोखा भी बरामद हुआ. थाना आने के बाद दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर केस करने से मना कर दिया. 

पुलिस से उलझ गए सभी 

हालांकि गोली चली थी इसलिए पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर लिया. बुधवार की सुबह दोनों भाइयों को छुड़ाने के लिए एक राजनीतिक दल से जुड़े मयंक कुमार कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे. यह सभी पुलिस से उलझ गए. सूचना के बाद बाढ़ एसपी राकेश कुमार पहुंचे, तो ये लोग उनसे भी उलझ गए. पुलिस कर्मियों से उन लोगों की नोंकझोंक के साथ हाथापाई और धक्का मुक्की हुई. इसमें 3 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं. इन तीनों पुलिसकर्मी को पंडारक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि इस मामले में दोनों भाइयों के अलावा मयंक कुमार और प्रशांत कुमार को जेल भेज दिया गया है. 

अपराधी नहीं आ रहे हैं बाज 

इन पर सरकारी काम में बाधा डालने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने का केस दर्ज किया गया है. थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी हरकत कैद हो गई है. हाल के दिनों में बिहार में लगातार पुलिस पर हमले हो रहे हैं और पटना जिले के पंडारक थाने में भी कल इस तरह का नजारा दिखा है. भले ही सरकार कुछ भी दावा कर ले, लेकिन अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब बिहार में दरोगा हो या सब इंस्पेक्टर हो किसी से भी हाथापाई या मारपीट करने से अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कानूनगो को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा