अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। जिले में आज शुक्रवार को चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी के पास से चोर सुबह 4 बजे उर्वरक लदा हुआ एक ट्रक लेकर भाग गए। ट्रक पर ढाई सौ बोरी यूरिया खाद लदा हुआ था। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पूरी घटना CCTV में कैद
अपराधी राजलक्ष्मी इंटरप्राइजेज खाद विक्रेता के दुकान के सामने से खाद लगा हुआ ट्रक लेकर भाग गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन से चार लोग एक बोलेरो गाड़ी से पहुंचते हैं तथा गाड़ी से उतरकर ट्रक का शीशा तोड़कर ट्रक के अंदर घुसते हैं और ट्रक लेकर भाग जाते हैं। लगभग 12 से 15 मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम देकर ट्रक लेकर अपराधी सासाराम की ओर जाते दिख रहे हैं।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बता दें कि सासाराम के जीटी रोड स्थित पायलट बाबा आश्रम के पास ही खाद का यह प्रतिष्ठान है। पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि, कल देर शाम ट्रक पर यूरिया खाद लाद कर रखा गया था। जिसे आज सुबह निकलना था। लेकिन इससे पहले ही अपराधी उर्वरक लदा हुआ ट्रक लेकर आराम से निकल गए। सुबह में वारदात के लगभग 20 मिनट के बाद जब ट्रक का चालक तथा खलासी पहुंचा तो ट्रक को गायब पाया। इसके बाद उर्वरक के दुकान के मालिक राकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें