अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि अब वो पुलिसवालों पर ही हमला करने लगे हैं. गोलीकांड मामले में पूछताछ करने सिविल ड्रेस में पहुंचे ग्रामीण थाना प्रभारी पर हमला हो गया. जबकि एक हवलदार पुलिस ड्रेस में भी था. यह हमला शराब भट्टी के बाहर चखना सेंटर में काम कर रहे एक युवक ने की है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बलौदाबाजार जिले के भाटापारा का है.

जानकारी के अनुसार बीते दिनों गोली मार कर किए गए युवक की हत्या मामले में ग्रामीण थाना प्रभारी नरेश चौहान और टीआई महेश कुमार ध्रुव अपने टीम के साथ सिविल ड्रेस में पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान वो सुरखीरोड स्थित चखना सेंटर पहुंचकर लोगों को पूछताछ कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया और अंडा बना रहे युवक लक्ष्मीकांत यदु ने ग्रामीण थाना प्रभारी नरेश चौहान पर हमला कर दिया. जिससे उनके सिर और आंख के पास चोट आई है. घटना के बाद उनका तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया.

इसे भी पढ़ें- युवक की देशी रिवाल्वर से गोली मार कर हत्या, जांच करने खुद मौके पर पहुंची एसपी, अज्ञात आरोपी की तलाश जारी

भाटापारा टीआई महेश कुमार ध्रुव ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे टीम पूछताछ करने पहुंची थी. चखना सेंटर भी गोलीकांड के नजदीक ही स्थित है. इस वजह से वहां भी पूछताछ करने पहुंचे. इतने में ग्रामीण टीआई नरेश ने सेंटर बंद करने की बात कही, तो वहां दूसरे दुकान का संचालक वहां आकर अंडा बना रहा था. उतने में आरोपी ने टीआई पर हमला कर दिया. जबकि उसने कहा कि मैं टीआई हूं और पुलिस ड्रेस में हवलदार भी मौजूद था. लेकिन उसने टीआई की एक न सुनी. हमले में टीआई को चोटें आई है. आरोपी लक्ष्मीकांत यदु को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

टीआई पर हमले से एक बात तो साफ हो गई है कि शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं है. यही वजह है कि पुलिसवाले पर भी हमला बोला जा रहा है. वहीं पुलिस अभी तक गोली कांड में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. अब देखना यह होगा कि पुलिस हत्या में कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है.