लखनऊ. आगरा में चोरों ने एसबीआई ब्रांच के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गया. आगरा के कागारौल कस्बे की इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी हर दिन भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि यूपी में अपराधी हर दिन भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं और मुंह भी चिढ़ा रहे हैं. आज बेख़ौफ़ लूटेरे एटीएम ही नहीं भाजपा सरकार के अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस के सारे दावे भी पिकअप में लाद के ले गए हैं. भाजपा ने उप्र को अपराधियों का अभयारण्य बना दिया है.
इसे भी पढ़ें – नोटों से भरी SBI ATM उखाड़ ले गए चोर, मशीन में था 30 लाख का कैश, मचा हड़कंप
बता दें कि आगरा में चोरों ने रात के अंधेरे और धुंध का फ़ायदा उठाते हुए पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया. इसके बाद उन्होंने इस एटीएम को उठाया और पिकअप गाड़ी में रखकर फ़रार हो गए हैं. इस एटीएम में क़रीब तीस लाख रुपए कैश बताए जा रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक