सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पूर्व जिला परिषद सुरेश यादव के हत्या कांड के मुख्य आरोपी उनके सगे भाई विजय यादव एवं उनके सहयोगी को हत्या करने की योजना बना रहे शूटर सहित आधा दर्जन अपराधी को गिरफ्तार किया है।

भारी मात्रा में मिला अवैध हथियार

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 एमएम के दो पिस्टल के साथ एक दर्जन कारतूस भी जब्त किया है। वहीं घटना के संबंध में सदर वन डीएसपी दिलीप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि एसटीएफ और डी आई ओ की टीम से गुप्त सूचना मिली थी की बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा कोठी भूतही माई स्थान के पास कुछ अपराधी एकत्रित हो कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।

जानकारी मिलने के बाद एक्टिव हुई पुलिस

सूचना मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर वन, टू और अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा छापेमारी कर दो बाइक पर सवार तीन अपराधी को गिरफ्तार किया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो पिस्टल तीन मैगजीन 12 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके निशानदेही पर इसमें लाइनर की भूमिका निभाने श वाले तीन और लोगो को गिरफ्तार किया गया। जब पूछताछ की गई तो बताया सभी स्वर्गीय सुरेश यादव हत्या कांड से जुड़े दो लोगो की हत्या करने के लिए सुपारी दिया गया है। पूछताछ के दौरान बताया की यहीं का वह आदमी है जो दुबई में बैठा है। जो तीन लाख रुपये में हत्या करने का सुपारी दिया। शूटर के आने के बाद रियाज उसे हथियार उपलब्ध करवाया था, वहां से हथियार लेने के बाद घटना को अंजाम देने के फिराक में था उससे पहले पुलिस ने उसे उठा लिया।