
Patna News: राजधानी पटना के दानापुर स्थित नौबतपुर में गुरुवार की रात अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर भी तीन राउंड फायर किए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
दानापुर सिटी एसपी ने कही ये बात
घटना को लेकर दानापुर सिटी एसपी वेस्ट सरथ आरएस ने बताया कि, सूचना मिली थी कि नौबतपुर के छोटकी टंगरैला गांव में कुछ लोगों को गोली लगी है. जिसके बाद पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई थी. सूचना का सत्यापन किया गया. घायल व्यक्तियों को तुरन्त अस्पताल भेज दिया गया था. उसमें से एक व्यक्ति ललन की मुत्यु हो गई है.
एक आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
एसपी सरथ आर एस ने आगे बताया कि सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के आलोक पर अपराधियों की पहचान की गई है. जिसके बाद तुरन्त पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस जब अपराधियों को पकड़ने गई तो उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और दो राउंड फायरिंग की. अपराधियों के भागने के क्रम में एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की गई है. बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
कुछ दिन पहले भी हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटकी टंगरैला गांव में होलिका दहन की तैयारी के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है. 40 वर्षीय ललन यादव और उनका भतीजा प्रेम कुमार गांव के बाहर एक गुमटी के पास बैठे थे और आपस में बातचीत चल रही थी. इस दौरान ऑटो से कुछ युवक आए और उन पर दनादन गोलियां चला दी. जिसमें ललन यादव को बाएं सीने में और प्रेम कुमार को पंजरे में गोली लगी. प्रेम कुमार का इलाज जारी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है. कहा जा रहा है कि घटना से कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें