Bihar News: गया जिले में नेशनल हाईवे 2 पर अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. गया के एक व्यवसायी अपने कारोबार के संबंध में निजी वाहन से झारखंड के टाटा को जा रहे थे. इसी क्रम में बीती रात्रि को जीटी रोड पर अपराधियों ने वाहन में सवार कारोबारी को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार कारोबारी को 3 गोलियां मारी गई है, जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर हालत में पटना को रेफर कर दिया गया है.
लूटपाट की कोशिश
यह घटना बाराचट्टी थाना अंतर्गत स्थित छिनारी पुल के पास अंजाम दी गई है. घायल कारोबारी गया के नामचीन व्यवसायी प्रमोद लड्डू भंडार के संचालक प्रमोद भदानी के नजदीकी रिश्तेदार हैं, जिनका नाम विजय कुमार भदानी बताया जाता है. बताया जाता है कि जीटी रोड पर वाहन पंक्चर हुआ था. इसी क्रम में अपराधी आ धमके और लूटपाट की कोशिश के बीच इस तरह की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के संबंध में अभी तक पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
अपराधियों ने मारी 3 गोलियां
दरअसल, गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 के छिनारी पुल के समीप बीती रात्रि को अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मार दी. एक के बाद एक कर 3 गोलियां मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार गया शहर के डेल्हा के धनिया बगीचा के रहने वाले विजय कुमार भदानी मंगलवार की रात्रि को अपने ड्राइवर के साथ निजी वाहन से झारखंड के टाटा को जा रहे थे. इसी क्रम में नेशनल हाईवे 2 पर छिनारी पुल के पास वाहन पंक्चर हो गया. वाहन का पंक्चर बनाने के बाद जैसे ही गाड़ी खुलने वाली थी, तभी अपराधी आ धमके.
बाल बाल बची जान
वहीं, 3-4 की संख्या में रहे अपराधी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने मौके पर पहुंचते ही लूटपाट की कोशिश शुरू कर दी. इस क्रम में विरोध करने पर विजय कुमार भदानी को 3 गोली मार दी. उन्हें कुल 3 गोली अपराधियों ने मारी है. वहीं, चालक को भी पीटा गया और अपराधियों की गोली उसके बगल से गुजर गई और बाल बाल उसकी जान बची. इस घटना की जानकारी साथ में रहे चालक ने परिजनों और डायल 112 को दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची.
पटना रेफर
डायल 112 की टीम के द्वारा घायल कारोबारी विजय कुमार भदानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि विजय कुमार भदानी लहसुन के कारोबारी है और लहसुन के कारोबार के सिलसिले में ही वह झारखंड के टाटा को जा रहे थे. इस बीच रास्ते में जीटी रोड पर इस तरह की घटना अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई है.
‘3 से 4 की संख्या में पहुंचे थे अपराधी’
वहीं, वाहन के चालक नितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधी तीन से चार की संख्या में पहुंचे थे. लूटपाट की मंशा से वे आए थे. विरोध करने पर गोली चलानी शुरू कर दी. विजय कुमार भदानी को गोली मारी. वहीं उसने भी विरोध किया, तो गोली चलाई, लेकिन गोली शरीर के बगल से गुजर गई, जिससे वह बाल बाल बच गया. उसके साथ भी मारपीट की गई है.
फॉरेंसिक की टीम कर रही जांच
वही, इस घटना की छानबीन तेज कर दी गई है. एसएसपी के द्वारा इस मामले को लेकर शेरघाटी एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. इसमें फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम को शामिल किया गया है. फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की तलाश हो रही है.
लूटपाट की भी आशंका
वही, इस संबंध में प्रमोद लडडू भंडार के संचालक प्रमोद कुमार भदानी ने बताया कि बीती रात्रि को उनके रिश्तेदार विजय कुमार भदानी को बाराचट्टी थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर गोली मारकर मारी गई है. फिलहाल मेडिकल में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया है. प्रमोद कुमार भदानी ने बताया कि विजय कुमार भदानी उनके बड़े भाई के साढू हैं और कारोबार के सिलसिले में झारखंड के टाटा को निजी वाहन से जा रहे थे. इसी क्रम में जीटी रोड पर इस तरह की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. बताया कि लूटपाट की आशंका है, लेकिन अभी पूरी जानकारी नहीं है. अभी वे लोग घायल विजय कुमार भदानी की जान बचाने में जुटे हुए हैं.
‘शीघ्र होगी गिरफ्तारी’
इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को सूचना मिली, कि छिनारी पुल के समीप अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद इसे गंभीरता से लिया गया है. सिटी एसपी गया के मार्गदर्शन में एसडीपीओ शेरघाटी 2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम को शामिल किया गया है. पुलिस की विशेष टीम कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें