प्रमोद कुमार/कैमूर: जिले में एक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. दुकानदार को बनारस रेफर किया गया है. दरअसल, दुकानदार अपने बर्तन की दुकान को बंद कर घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

पीछे से मारी गोली 

मामला कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली का है. बर्तन की दुकान बंद कर अपने घर के लिए जा रहा एक दुकानदार को बाइक सवार 3 अपराधियों ने उसके बाइक को ओवरटेक कर मिरिया गांव के पास पीछे से गोली मार दिया. गोली दुकानदार को पीछे पीठ में लगी है, जो बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गया. यह घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है. घायल व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव निवासी रामेश्वर सेठ के पुत्र युधिष्ठिर सेठ बताया गया है. 

जांच में जुटी पुलिस 

गोली से घायल व्यक्ति के भाई भीम सेठ ने बताया कि दुकान बंद कर हम लोग बाइक से घर आ रहे थे, तभी बाइक पर 3 अपराधी सवार होकर ओवरटेक कर पीछे से उनके पीठ में गोली मार दिया, जहां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालात को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद सदर अस्पताल में पुलिस पहुंची, जहां इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. घटना के कारण का नहीं चला पता.

ये भी पढ़े- Bihar News: एक्शन में दिखे नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, पटना में हुए जलजमाव का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया ये आदेश