विकास कुमार/सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के राय टोला में रुपये के लेनदेन के आपसी विवाद में बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया. महिला के दाएं कंधे में गोली लगी है. घटना के बाद पीड़ित महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला का नाम प्रमिला देवी है, जो राय टोला वार्ड नम्बर 12 की रहने वाली है.
50 हजार रुपए का कर्ज
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पीड़ित महिला ने 2 वर्ष पहले बेटी की शादी मे 50 हजार रुपए का कर्ज एक परिचित व्यक्ति से लिया था. जिस रुपए को लेकर उस व्यक्ति द्वारा तंग करने पर उसने नया बाजार निवासी राजा सिंह से 50 हजार रुपए का कर्ज 10 दिन पहले एक महीना के करार पर लिया और पहले वाले कर्जदार को 50 हजार रुपए वापस कर दिया. अब राजा सिंह, गोलू सिंह और नंदू सिंह कर्ज वाले रुपए का डिमांड शुरु कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
जिसके बाद महिला ने रुपये वापस करने के लिए एक महीने का समय लिया, लेकिन देर रात वे लोग महिला के घर पर आकर गोलीबारी शुरू कर दिया. जिसमें एक गोली महिला के कंधे में जा लगी. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ समेत सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि रुपए के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है, घटना को लेकर मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सदर अस्पताल से दंत चिकित्सक का हुआ तबादला, मरीजों की बढ़ी परेशानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें