अजय शास्त्री, बेगूसराय. जिले में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने आज गुरुवार (27 मार्च) को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

हथियार लहराते हुए फरार हुए अपराधी

घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है। घायल युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव वार्ड नंबर 19 के रहने वाले मोहम्मद युनुस का 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद नौशाद घर के सामने बैठा हुआ था। तभी वहां अपराधी आए और मोहम्मद नौशाद को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। गोली लगने से मोहम्मद गंभीर रूप से घायल अवस्था में वहीं पर बेहोश होकर गिर गया।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

गोली का आवाज सुनकर परिजन जब घर से बाहर निकले, तो मोहम्मद नौशाद बेहोश पड़ा हुआ था और खून से लथपथ था। परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मोहम्मद नौशाद की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी। सचूना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने मोहम्मद नौशाद को किस वजह से गोली मारी।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी