Arrah News: बिहार के आरा में आज गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक ऑटो चालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने मृतक को एक के बाद एक करके 6 गोलियां मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
कुछ युवकों के साथ हुआ था झगड़ा
अपराधियों ने गोलू को बेहद करीब से छह गोलियां मारीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन और स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान गोलू कुमार पिता वकील यादव के रूप में हुई है, जो आरा के भलुहीपुर गांव का निवासी था. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम किसी बात को लेकर मृतक ऑटो चालक की कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था. आशंका है कि उसी विवाद के चलते इस गोलू की हत्या की गई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि, गोलू करीब दो लाख रुपये लेकर गड़हनी पशु मेले में गाय खरीदने जा रहा था, इसी दौरान अखाड़ा के पास अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की है. फिलहाल मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या, बेटे की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, हार्ट अटैक आने से तोड़ा दम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें