कुंदन कुमार/पटना: पटना पुलिस लाख कोशिश कर ले, लेकिन राजधानी पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह-सुबह पटना के पारस अस्पताल में घुसकर अपराधी ने एक चंदन मिश्रा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी है. चंदन मिश्रा बिहार के बक्सर जिले के रहने वाला था.
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, गोली मारने के जुर्म में वो पटना के बेऊर जेल में बंद था, तबियत खराब हुई थी, तो पैरोल पर वो इलाज कराने पारस अस्पताल आया था. इलाज करवा रहे चंदन मिश्रा की हत्या अपराधी ने पारस अस्पताल में जाकर कर दिया है. पटना पुलिस जांच कर रही है, अभी तक अपराधी नहीं पकड़े गए है.
पटना पुलिस का बयान
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि चंदन मिश्रा बक्सर का दुर्दांत अपराधी था. उस पर हत्या के कई मामले दर्ज है. लगता है गैंगवार में ही उसकी मौत हुई है. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में जो तस्वीर आई है, उसकी जांच हो रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी गोली लगी है.
ये भी पढ़े- Bihar Free Electricity : चुनावी साल में मुफ्त बिजली का तोहफा, नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें