स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 में क्रिस गेल अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, हर सीजन की तरह आईपीएल के इस सीजन में भी चौके छक्कों की बरसात कर रहे हैं, गेल की बल्लेबाजी में कुछ भी नहीं बदला, बस बदली है तो आईपीएल की टीम, आईपीएल सीजन-11 में क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे हैं, पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम में थे। लेकिन अब मौजूदा सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से धमाल मचा रहे हैं, आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते हुए क्रिस गेल ने 4 मैच में 126 की शानदार औसत से 252 रन बनाए चुके हैं, जिसमें एक शतक भी लगा चुके हैं, मौजूदा सीजन का पहला शतक क्रिस गेल ने ही लगाया, तो वहीं 2 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं, इतना ही नहीं मौजूदा सीजन में अपने ही अंदाज में 23 सिक्सर भी उड़ा चुके हैं।
और अब उन्होंने अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, क्योंकि जब क्रिस गेल को पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम से रिटेन नहीं किया गया, और फिर ऑक्शन के दौरान भी उन पर भरोसा नहीं जताया गया तो गेल को ही नहीं बल्कि हर किसी को हैरानी हुई, कि टी-20 के इतने बड़े स्टार पर कोई भरोसा क्यों नहीं जता रहा है, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू को लेकर क्रिस गेल ने कही है अपने दिल की बात। एक तरह से देखा जाए तो क्रिस गेल के दिल का दर्द सामने आ गया है।
सामने आया दिल का दर्द
पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम से खेलने वाले क्रिस गेल ने भावुक होते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने उन्हें आईपीएल सीजन-11 की नीलामी से पहले फोन करके भरोसा दिलाया था कि वो रिटेन किए जाएंगे, और फिर उन्हें ऐन मौके पर नहीं खरीदा गया, क्रिस गेल ने आगे कहा कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग, और कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनके शानदार खेल को देखने के बाद उन्हें आरसीबी की ओर से फोन आया था और उनसे कहा गया था कि टीम उनको फिर से रिटेन करेगी।
इतना ही नहीं क्रिस गेल को भले ही रिटेन नहीं किया गया, ऑक्शन के दौरान भी उन्हें भरोसा था कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम उन्हें खरीदेगी, लेकिन जब आरसीबी ने उन पर बोली नहीं लगाया, तो उन्हें भरोसा हो गया कि अब उनके खेल पर टीम को भरोसा नहीं है, क्रिस गेल ने कहा इसके लिए मैं किसी से लड़ नहीं सकता, मैंने बीपीएल, सीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, आईपीएल की बात करें तो आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैं, 21 अर्धशतक सबसे ज्यादा सिक्सर अगर ये बात मेरी काबिलियत को नहीं दिखाती तो मैं खुद भी नहीं जानता की मुझे और क्या करना चाहिए।
क्रिस गेल की हैं दो ख्वाहिशें
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल बहुत खुश हैं और वो इस टीम की तारीफ भी बहुत करते हैं। गेल कहते हैं कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में होना उनके के लिए किस्मत की बात है। उनकी अब दो ही ख्वाहिशें हैं पहली ये कि वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को आईपीएल में चैंपियन बनाना चाहते हैं और दूसरी ख्वाहिश वेस्टइंडीज टीम को 2019 का वर्ल्ड कप जितवाना चाहते हैं।