नई दिल्ली। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश दिया है. भले ही लोगों को यह अच्छा न लगे, लेकिन सेहत की लिहाज से ये बेहतर फैसला होगा. दरअसल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टेबल पर रखे कोका कोला (Coca-Cola) की बॉटलों को हटा दिया. बोतलें हटते ही कोका कोला कंपनी को करीब 3 खरब रुपए का नुकसान हुआ है. इस तरह कंपनी के शेयर नीचे गिर गए और कंपनी को बड़ा झटका लगा.
कोल्ड ड्रिंक नहीं, पानी पीने की आदत डालें
यह घटना हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल टीम के यूरो 2020 के मैच से पहले की है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले कुछ ऐसा किया जिसने सबको हैरान कर दिया. रोनाल्डो जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बैठे, उनकी नजर कोल्ड ड्रिंक की बोतल पर पड़ी. कोका कोला की बोतलें देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. रोनाल्डो ने गुस्से में कहा कि कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए. उन्होंने तत्काल दोनों कोका कोला की बोतलों को टेबल से हटा दिया.
https://twitter.com/FutbolBible/status/1404522910107291650
कंपनी को 293 अरब का नुकसान
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऐसा करने के बाद कोका कोला कंपनी के शेयर 293 अरब रुपए तक गिर गए. इस तरह कोका कोला कंपनी को करीब 3 खरब का नुकसान हुआ है. कंपनी को बहुत बड़ा झटका लगा है. रोनाल्डो की बस छोटी सी बात कहने पर कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
कोका कोला का शेयर रेट नीचे गिरा
जानकारी के मुताबिक यूरोप में दोपहर 3 बजे मार्केट खुली थी, उस वक्त कोका कोला के शेयर का रेट 56.10 डॉलर था. आधे घंटे के बाद रोनाल्डो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. उसके कुछ देर बाद ही कोका कोला के शेयर गिरने लगे. ये 55.22 डॉलर तक पहुंच गए. तब से लगातार कोका कोला के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है. इससे कोका-कोला के बाजार मूल्यांकन में 4 बिलियन डॉलर यानी 293 अरब करोड़ रुपए की कमी आ गई.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक