रायपुर. व्यापारियों के संगठन कैट ने वालमार्ट द्वारा घरेलू खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण और खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के विरोध में आज यानी शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इस असर भारत के सभी राज्यों में देखने को मिल रहा है.

वहीं भारत बंद का व्यापक असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रहा है. कैट संगठन से जुड़े व्यापारी घड़ी चौक के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. एफडीआई का विरोध कर रहे हैं. राजधानी में सभी छोटे-बड़े व्यापारियों की दुकान बंद है. हालांकि पेट्रोल पंप खुले हुए हैं.

इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. व्यापारियों के प्रदर्शन के समय पुलिस के साथ झड़प भी हो गई. फिर पुलिस ने व्यापारियों को गिरफ्तार करने की भी कोशिश की गई है. व्यापारियों का कहना है कि आज यह भारत बंद पूरे दिन भर बंद रहेगा. उनका कहना है कि पहले व्यापारी देश में गुलाम था. अब दुबारा गुलाम नहीं होना चाहते हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इंटरनेट के जरिए दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दिए जाने के खिलाफ ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) ने भी 28 सितम्बर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. देशभर में दवाइयों के वितरण कारोबार से जुड़े एआईओसीडी के तकरीबन आठ लाख सदस्य आज दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.