नई दिल्ली. स्टीफन कॉन्सेटनटाइन के अलविदा कहने के बाद जनवरी महीने से लावारिस भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को आखिरकार नया कोच मिल गया है. क्रोइशियाई फुटबॉल लीजेंड इगोर स्टीमाक के साथ दो सालों की कोचिंग के लिए भारतीय टीम का करार हुआ है.

51 वर्षीय स्टीमेक 1998 को फ्रांस में हुए वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान हासिल करने वाली क्रोएशियाई टीम के हिस्सा थे. स्टीमेक के पास 18 साल का कोचिंग का अनुभव है. कोच के रूप में इन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2014 में क्रोएशिया ने क्वालिफाई किया था. इसके साथ ही दारियो सर्ना, डेनियल सुपासिक, इवान स्ट्रीनिक, कोवासिस, पेरिसिक व अन्य खिलाड़ियों को निखारने में महती भूमिका अदा की है. स्टीमेक ने कोच के तौर पर आखिरी जिम्मेदारी कतर के अल-शाहानिया के तौर पर निभाई है.