स्पोर्ट्स डेस्क. अर्जेन्टीना के हाथों सेमीफाइनल में हार के साथ ही क्रोएशिया की टीम विश्व कप से बाहर हो गई. इसके साथ ही महानतम खिलाड़ी लुका मोड्रिच की भी टूर्नामेंट से विदाई हो गई. मोड्रिच की जगह 81वें मिनट में लोवरो मायेर को उतारा गया. जब उनकी टीम 3 गोल से पीछे थी. यह विश्व कप से इस महान मिड फील्डर की विदाई का पल था. 4 वर्ष पहले फाइनल में फ्रांस से हारने वाली क्रोएशिया की टीम भी चंद मिनट बाद फुटबॉल के महासमर से रूखसत हो गई. किनारे पर खड़े मोड्रिच ने अपनी कमीज से चेहरा ढक लिया.
लाल और सफेद रंगों में लिपटे क्रोएशिया के समर्थकों को इस पल की अहमियत का अहसास हुआ और अपने देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अभिवादन के लिए वे उठ खड़े हुए. अर्जेन्टीना के प्रशंसकों ने भी खड़े होकर इस चैम्पियन को विदाई दी. मोड्रिच से पहले उनके हम उम्र 37 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो की भी फुटबॉल के इस महासमर से विदाई हुई थी. दोनों ने ही क्लब के साथ बेशुमार खिताब और ट्रॉफियां जीती लेकिन विश्व कप जीतने से वंचित रह गए.
क्लब के लिए खेलते हुए कई खिताब अपने नाम किए
4 साल पहले रूस में टीम को फाइनल तक ले जाने वाले मोड्रिच पर 40 लाख देशवासियों की उम्मीदें टिकी थी. क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में नेमार की ब्राजील टीम को हराया लेकिन लियोनेल मेस्सी की अर्जेन्टीना से पार नहीं पा सके. रीयल मैड्रिड के साथ 5 बार चैम्पियन्स लीग खिताब और 2018 में फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार जीत चुके मोड्रिच 2024 यूरो चैम्पियनशिप में फिर क्रोएशिया के लिए खेल सकते हैं जो शायद देश के लिए उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.
इसे भी पढ़ें :
- Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Galaxy S25 Ultra’ मार्केट में दस्तक देने को तैयार, Display पर Anti-Reflective Coating समेत ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे होश!
- WhatsApp’s new feature: व्हाट्सएप जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैट मैसेज को आपकी पसंदीदा भाषा में करेगा ट्रांसलेट
- Ubuy’s New Feature: अब WhatsApp के जरिए करें अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग, जानिए कैसे काम करता है
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप