इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बकरियां चराने गई 13 साल की बच्ची पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे चंबल नदी में खींच ले गया. बच्ची का नाम शालू बताया जा रहा है. हादसे के वक्त बच्ची के पिता जगपत सिंह भदौरिया भी वहां मौजूद थे. ये घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है.
बच्ची पर हमला होता देख पिता दौड़कर उसकी की ओर भागा. जगपत ने शालू को बचाने की कोशिश भी की. लेकिन मगरमच्छ ने उसे भी घायल कर दिया. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसे हुई मगरमच्छ का शिकार
पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब शालू नदी के किनारे बकरियों को पानी पीलाने गई थी. इस बीच अचानक एक मगरमच्छ निकला और शालू को नदी में खींच ले गया. चंबल अभयारण्य के एक रेंजर ने बताया कि हमने निवासियों को नदी और आसपास के जलाशयों में न जाने की हिदायत दी है. साथ ही जल स्रोतों के पास मवेशियों को चराने से भी परहेज करने को कहा है.
शव की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही चंबल अभयारण्य और पुलिस की टीमों ने स्थानीय गोताखोरों और मोटर बोट की मदद से लड़की के शव की तलाश शुरू की. हालांकि गुरुवार देर रात तक शव नहीं निकाला जा सका था.
इसे भी पढ़ें : OMG! डंपिंग यार्ड में मिला 5 साल के बच्चे का शव
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक