आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश में नीमच के रामपूरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भमेसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह मवेशियों के बाड़े में एक मगरमच्छ घुस आया। ग्रामीण ने तुरंत मामले की जानकारी वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।

BJP विधायक नियमों की उड़ाई धज्जियां! महाकाल मंदिर के गर्भगृह में की पूजा-अर्चना, वीडियो वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल

दरअसल, नीमच जिले के उप वन मंडल मनासा के रामपूरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भमेसर में सोमवार सुबह गांव के बीचों-बीच बने एक मवेशियों के बाड़े में एक विशालकाय मगरमच्छ ग्रामीणों को दिखाई दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे गाँधीसागर जलाशय में छोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि, मगरमच्छ को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया। मगरमच्छ का वजन 200 किलोग्राम और लंबाई 9 फीट से अधिक बताई जा रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ रात के अंधेरे में चलते हुए गांव में घुस आया और बाड़े में पहुंच गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान उसने न तो किसी मवेशी को न ही किसी व्यक्ति को कोई हानि पहुंचाई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m