कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी शहर के भुजरिया तालाब ( bhujaria pond)  स्थित रिहायशी इलाके में मगरमच्छ दिखने के बाद हड़कंप मच गया। मगरमच्छ तालाब से निकलर बाहर धूप सेंक रहा था। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर जाधव सागर तालाब (Jadhav Sagar Pond)  में छोड़ दिया। 

इसे भी पढ़ेः मासूम का ‘तमंचे पर डिस्को’: पैरेंट्स के सामने हाथ में माउजर लहराकर ‘नाच होगा….गाने पर जमकर थिरका बच्चा, कई बार दबाया ट्रिगर, देखिए VIDEO

दरअसल शनिवार सुबह शिवपुरी के वार्ड क्रमांक- 27 में स्थित भुजरिया तालाब के बाहर मगरमच्छ देखने से लोग आवाक रह गए। बीती रात हुई तेज बारिश के बाद सुबह विशालकाय मगरमच्छ भुजरिया तालाब से निकलकर धूप सेंक रहा था।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना की तीसरी लहर कम घातक होने का किया दावा, बोले- जो पॉजिटिव हैं, उनकी तबीयत ज्यादा खराब नहीं

मगरमच्छ देखने की सूचना आग जंग में आग की तरह पैल गई। काफी संख्या में लोग मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंचने लगे। लोगों ने इसकी सूटना वन विभाग को दी। सूचना के पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। इसके बाद मगरमच्छ को पकड़कर जाधव सागर तालाब में छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ेः मध्यप्रदेश में ‘कोरोना’ बेलगामः प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 संक्रमित, राजधानी भोपाल में 28 बच्चे पॉजिटिव मिले, प्रदेश के 52 में से 47 जिलों में पहुंचा Corona

बता दें शिवपुरी शहर तालाबों का शहर है। इस बार हुई अच्छी बारिश के कारण पहले से ही सभी तालाब भरे हुए हैं। पिछले दो दिनों से शहर में बारिश हो रही है। जरा ही बारिश होने पर तालाबों से मगरमच्छ निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं जो आमजन के लिए खतरा बन जाते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus