भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. ग्वालियर में बीते 2 दिन में गोलीबारी की चार घटनाएं सामने आई हैं. गोलीबारी की घटना में 2 लोग घायल भी हुए हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई गोलीबारी की घटना कहीं ना कहीं पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े जरूर करती है. अभी तक किसी भी घटना में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि अवैध हथियारों से गोलीबारी की घटनाएं हुई है. इस पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जल्दी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

केस 1- शनिवार को शुभम आर्य को 3 बदमाशों ने गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला मुरार थाना क्षेत्र का था.

केस 2- रविवार रात को दो बाइक सवारों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. घटना घास मंडी के सत्यनारायण मोहल्ला की किला गेट थाना क्षेत्र की थी. घटना का सीसीटीवी सामने आया था इसके बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

केस 3- घर के बाहर बैठे डिस्क संचालक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की. फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. मामला पुरानी रंजिश और हजीरा थाना क्षेत्र की घटना थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी अब भी पकड़ से बाहर है.

केस 4- पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म पर रहने वाले युवक को गोली लगी थी. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी मौके से फरार हो गया.

2 दिन में चार गोलीबारी की घटना से पूरा ग्वालियर डरा सहमा हुआ नजर आ रहा है. पुलिस के लाख दावों के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि बदमाश इसी तरह से शहर में दहशत फैलाते रहेंगे या पुलिस बदमाशों में खौफ पैदा करने सख्त कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ेंः पुलिस महकमे में व्यवस्था सुधार की दरकारः आज भी साइकिल व मकान भत्ता मिलता है 18 और 712 रुपए, सीएम को लिखे आरक्षक का पत्र वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus