राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को फसल बीमा राशि का वितरण कार्यक्रम शुभारंभ कन्यापूजन से हुआ। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल जुड़े। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह सरकार ने दिनों दिन कृषि क्षेत्र में सुधार किए। देश में कृषि की बात होती है तो मप्र का नाम अग्रणी भूमिका में आता है। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए मप्र में कई नवाचार किए है। मोदी और शिवराज सिंह की सरकार मप्र में एक और एक ग्यारह हो जाती है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों के कारण कमलनाथ की सरकार गई। कमलनाथ हाय सत्ता कर रहे हैं। सत्ता के लिए तड़प रहे हैं और ट्विटर पर लगे हुए हैं। ट्विटर से बाहर नहीं आ रहे हैं। किसान कमलनाथ और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।

मध्यप्रदेश में 49 लाख 85 हजार से अधिक किसानों को फसल बीमा राशि का लाभ मिलेगा। 7 हजार 618 करोड़ रुपए से अधिक की फसल बीमा राशि में से प्रति किसान औसत 15 हजार 282 रुपए की राशि मिलेगी। 67 करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक के 11 निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण भी किया जाएगा। लोकार्पण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, जनजातीय पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भवन, एक्सीलेंस छात्रावास एवं हायर सेकेंडरी हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य शामिल है। 320 करोड़ 68 लाख रुपए से अधिक के कुल 46 निर्माण कार्यों का किया जाएगा भूमि पूजन। भूमि पूजन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग, लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, नल जल योजनाएं, जनजातीय बालक छात्रावास भवन, शहरी अधोसंरचना विकास अंतर्गत मार्ग उन्नयन, जल संसाधन विभाग के अधीन बनने वाले विभिन्न जलाशय शामिल है।

इधर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बैंकर्स की ली बैठक
हेमंत शर्मा,इंदौर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशन राव कराड ने रेसीडेंसी कोठी में बैंकर्स की बैठक ली। बैठक में सांसद शंकर लालवानी सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे। किसान क्रेडिट कार्ड, किसान फसल बीमा योजना, जनधन योजनाओं के संबंध में बैंक अधिकारियों से की चर्चा। उन्होंने कहा किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा योजना को और बढ़ावा देने की आवश्यकता है। छोटे व्यपारियों को जल्द से जल्द लोन दिया जा सके इसपर काम कर रहे है। बैंक ज्याद से ज्यादा लोन का लाभ व्यपारियों को दें सके और मुद्रा योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा कैसे दिया जा सके इसपर भी चर्चा की गई। डिजिटल बैंकिंग में क्रिप्टो करेंसी मामले में कहा 30 परसेंट टेक्स्ट लगाया जाएगा।

कमलनाथ ने कहा उत्सव नहीं माफी दिवस मनाना चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फसल बीमा वितरण राशि कार्यक्रम को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों को खरीफ- 2020 और रबी 2020-21 की फसल बीमा की दावा राशि डेढ़ वर्ष से अधिक समय बाद आज दी जा रही है।जिसका प्रीमियम ख़ुद किसान भी भरते है और शिवराज सरकार आज इसे भी उत्सव के रूप में मना रही है। जबकि इसे तो शिवराज सरकार को देरी से भुगतान के लिये किसानो से माफी दिवस के रूप में मनाना चाहिये।

Read More : VIDEO: आरक्षक ने होटल में मचाया उत्पात, कर्मचारियों को लात-थप्पड़ से पीटा, एसपी ने बर्खास्त किया 

जब डेढ़ से 2 वर्ष पुरानी खराब फसलों की फसल बीमा की राशि आज मिल रही है तो हाल ही में ओलावृष्टि और अतिवर्षा से खराब फसलों की राशि कब मिलेगी, इसे आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दावे तो बड़े-बड़े किये गये थे, 7 दिन में सर्वे व मुआवजे की बात की गयी थी। दो माह हो चुके है, ना कोई राहत, ना कोई मुआवजा, अभी तक तो सर्वे का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। किसानों को ना कोई राहत ना मुआवजा ना फसल बीमा की राशि ना पूर्व की गेहूं का बोनस की राशि और उसके बावजूद भी सरकार उत्सव मनाने में लगी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus