whatsapp

UP में बारिश से फसल बर्बाद, CM योगी ने जारी किया ये निर्देश…

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं. इस बारिश से फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. गेहूं की फसल गिर गई और सरसों की फलियां टूटीं. आलू को नुकसान तो नहीं हुआ पर इससे खोदाई प्रभावित हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में अधिकारी पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें.

आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार लाख रुपए की अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान करें और जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा या पशुहानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जाए. उन्होंने निर्देश दिया है कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें – Weather News : बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन तक कई जगहों पर बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आगे भी बारिश व तेज हवा की चेतावनी जारी की है. खास तौर से 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की बात कही जा रही है. मौसम में बृहस्पतिवार आधी रात के बाद से बदलाव शुरू हुआ. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. इससे आम के बौर झड़ गए. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी व मध्य यूपी में ज्यादा बारिश हुई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Related Articles

Back to top button