लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों की बारिश और ओलावृष्टि से करीब 19 हजार किसानों की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक की फसलें बर्बाद हुई हैं. इनका नुकसान 33 फीसदी से ज्यादा आंका गया है. ऐसे में मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
सरकार ने इसके लिए 13 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की है. पर ऐसे किसानों में मायूसी है जिनकी फसल 33 फीसदी से कम बर्बाद हुई है. वे मुआवजे के फॉमूले पर सवाल उठा रहे हैं. राहत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के हमीरपुर, ललितपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, बरेली व उन्नाव में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की बात सामने आई है. उन्नाव में 21 मार्च को ओलावृष्टि हुई है, जिसका सर्वे चल रहा है. बाकी जिलों के सर्वे में किसानों की फसलों के 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें – UP में ओलावृष्टि और बारिश ने बिगाड़ा सभी जिलों का हाल, इन जिलों में हुआ सर्वाधिक नुकसान
प्रयागराज में सबसे अधिक 10 हजार से ज्यादा किसानों की करीब साढ़े चार हजार हेक्टेयर फसल नष्ट हुई है. यहां भी नुकसान पर राहत नहीं है. मिर्जापुर, सोनभद्र व महोबा में भी ओलावृष्टि से नुकसान की बात सामने आई है. लेकिन, इन जिलों में नुकसान 33 फीसदी से कम आंका गया है. ऐसे में यहां के किसान सरकार के फॉर्मूले पर सवाल उठाते हैं कि यदि 32 फीसदी नुकसान हुआ है तो उनका क्या गुनाह. सरकार को नुकसान के अनुपात में मुआवजा तय करना चाहिए. हालांकि रिपोर्ट बुधवार सुबह तक की है. प्रदेश में सर्वे जारी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक