शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर बल पड़ गया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हो रही ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की फसलें चौपट कर दी है। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन बारिश का अंदेशा जताया है। इधर किसानों की फसलों को हुए नुकसानों से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।

बढ़ सकती है किसानों की मुश्किलें: कई जिलों में तेज बारिश की संभावना, ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी

दिग्विजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मध्य प्रदेश और भोपाल संभाग के राजगढ़ जिले में सबसे ज्यादा तबाही नरसिंहगढ़ तहसील के गांवों में हुई है। नाहाली और आसपास के गांवों में गेहूं लहसुन प्याज चना मसूर और तो और पेड़ों के पत्ते तक झड़ गए । ऐसी तबाही पिछले 100 साल में नहीं हुई है। 100% फसले बर्बाद हो गई है। मप्र शासन से मैं अनुरोध करूँगा वे तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा व फसल बीमा किसानों को दिलवाएं।  

digvijay-singh-1

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H