CrorePati Scheme: आज नए साल का पहला दिन है. ऐसे में कई लोगों ने इस साल के लिए कुछ नए लक्ष्य तय किए होंगे, जिसमें से कई लोगों ने सफल होने का लक्ष्य तय किया होगा, जबकि कुछ लोगों ने इस साल ज्यादा से ज्यादा बचत करने का लक्ष्य तय किया होगा.

अगर आपने इस साल ज्यादा से ज्यादा बचत करने का लक्ष्य तय किया है, तो आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आप रोजाना सिर्फ कुछ रुपये बचाकर भी आने वाले सालों में करोड़पति बन सकते हैं.

करोड़पति बनने के लिए आपको नियमित रूप से पैसे बचाकर ऐसी जगह निवेश करना होगा, जहां आपके पैसे की सुरक्षा हो और आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा भी मिले. इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य भी रखना होगा और लंबे समय के लिए निवेश करना होगा.

निवेश करने का ये है सबसे अच्छा विकल्प

निवेश की बात करें, तो पैसे निवेश करने का सबसे अच्छा विकल्प म्यूचुअल फंड एसआईपी है. अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में लंबे समय तक नियमित रूप से निवेश करते हैं.

आप एक बार में करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. इसमें आपको हर महीने निवेश करना होगा. इतना ही नहीं, आप हर महीने सिर्फ 500 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.

रोजाना सिर्फ 10 रुपए बचाएं (CrorePati Scheme)

अगर आप रोजाना 10 रुपये बचाते हैं, तो आप हर महीने 300 रुपये बचाएंगे. इन 300 रुपए को म्यूचुअल फंड एसआईपी में इनवेस्ट करें. अगर आप इस निवेश को लगातार 35 साल तक जारी रखते हैं, तो आप 1 करोड़ 1 लाख रुपए का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. इसमें आपको 18 परसेंट की दर से ब्याज मिल सकता है.