राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। फिश फार्मिंग के नाम पर किसानों से करोड़ों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। कंपनी ‘फिश फॉर्च्यून प्रोड्यूज कंपनी’ ने पहले तो किसानों से फिश पोंड बनाने के नाम पर सैकड़ों किसानों से पांच- पांच लाख रुपए ले लिए। वहीं करोड़ों रुपए लूटने के बाद बोरिया-बिस्तर लपेटकर फरार हो गया। कंपनी के स्टेट हेड प्रहलाद शर्मा भी हलालपुरा स्थित ऑफिस में ताला लगाकर फरार हो गया। इसके बाद 86 किसानों ने क्राइम ब्रांच में ठगी की शिकायत की है। कंपनी ने भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा के किसानों से ठगी की है। इसके कारण ठगी के शिकार हुए किसानों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। 

ठगी का शिकार किसान

इसे भी पढ़ेः सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव का छलका दर्दः ‘महाराज’ समर्थकों पर पार्टी का माहौल खराब कराने का लगाया आरोप, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र वायरल

दरअसल हरियाणा की कम्पनी ‘फिश फॉर्च्यून प्रोड्यूज कंपनी’ ने किसानों को खेत में फिश पोंड बनाने का वादा करके पांच लाख-पांच लाख रुपए एडवांस ले लिए। वहीं 15 महीने में राशि दोगुना कर लौटाने का वादा किया था। 15 महीने तक हर माह 75 हजार रुपए देने का वादा किया। इसके झांस में आकर सैकड़ों किसानों ने कंपनी को  पांच लाख-पांच लाख रुपए दे दिया। कंपनी ने भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा के किसानों से रुपए वसूले।

इसे भी पढ़ेः

करोड़ों रुपए आने के बाद कंपनी रातों-रात हलालपुरा स्थित ऑफिस में ताला लगाकर फरार हो गई। कंपनी के स्टेट हेड प्रहलाद शर्मा भी फरार है। ठगी के शिकार 86 किसानों ने क्राइम ब्रांच में की शिकायत की है। ठगी के शिकार हुए किसानों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि कंपनी ने भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा के किसानों से ठगी की है। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली-आगरा ट्रैक पर मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, दोनों दिशाओं की रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस हुई रद्द, 10 ट्रेनों का रूट बदला

किसानों से इस तरह की ठगी 

  • प्रह्लाद शर्मा ने फिश फार्मिंग के लिए किसानों से साढ़े पांच लाख रुपए लिए।
  • इसके बदले में कंपनी ने किसान के खेत में फिश पोंड बनाने का वादा किया।
  • 15 महीने में राशि दोगुना कर लौटाने का वादा किया।
  • 15 महीने तक हर माह 75 हजार रुपए देने का वादा किया।
  • भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा के किसानों से ठगी।

इसे भी पढ़ेः एमपी कोरोना LIVE: ग्वालियर में 5 और सागर में 12 महीने की बच्ची समेत 5 की मौत, मिले 11 हजार 274 कोरोना मरीज, संक्रमण दर 13% के पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus