रायपुर। पिछले दिनों पकड़े गए करोड़ों रुपए के गांजा के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम रवि नाडार और सुशी विजय परम ज्योति है. रवि नाडार गांजा तस्करी का मुख्य सरगना है. पुलिस ने आरोपी के पास से 12 लाख 85 हजार रूपए की रकम भी बरामद की है.
रवि नाडार अबी इन्फोनेट टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड विशाखापट्टनम का डायरेक्टर है. इसके अलावा वो मुंबई एमआईटीसी ओएंडएम में ठेकेदारी भी करता है. वहीं दूसरा आरोपी सुशी विजय परम ज्योति गांजा तस्करी के लिए ड्राइवरों और हेल्परों की व्यवस्था करता है. पुलिस के अनुसार जब गाड़ी गांजा ले कर निकलती है तो सुशी विजय डिलीवरी पाइंट तक पहुंचने से पहले कई जगह ड्राइवर और हेल्पर को बदलता है.
आपको बता दें कि 10 फरवरी खमतराई पुलिस ने 11 क्विंटल गांजा से भरी एक मेटाडोर वाहन पकड़ा था जिसमें मछलियों के बीच गांजा को छिपा कर आंध्रप्रदेश से यूपी के आजमगढ़ ले जाया जा रहा था. पकड़े गए माल की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में गाड़ी के ड्राईवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी.
पूछताछ में सुशी विजय का नाम सामने आया था जिसके बाद पुलिस पार्टी आंध्रप्रदेश रवाना की गई. पुलिस ने आरोपी को राजमुन्द्री से गिरफ्तार किया. पूछताछ में सुशी विजय ने रवि नाडार का नाम उगला. सुशी की सूचना पर पुलिस आरोपी मुख्य सरगना रवि नाडार को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी इसके पहले भी कई बार गांजा दूसरे राज्यों में भेज चुका है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने मुंबई और विशाखापट्टनम में अपना ठिकाना बनाया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के बच्चे विदेशों में पढ़ाई करते हैं और वह आवागमन के लिए हवाई यात्रा करता है.