गाजियाबाद. वेव सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर 178 नौजवानों से करोड़ों रुपये ठगने और फर्जी दस्तावेज थमाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में वेव सिटी में रहने वाले व्यक्ति ने पंजाब के आरोपी और उसकी दिल्ली निवासी दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

वेव सिटी के एग्जीक्यूटिव फ्लोर में रहने वाले पलविंदर सिंह का कहना है कि वह मूलरूप से जिला गुरुदासपुर, पंजाब के गांव चावा के रहने वाले हैं. उनके परिचित मोहन सिंह और देशराज के माध्यम से उनकी मुलाकात जिला पठानकोट, पंजाब के गांव सॉली बोली ठंडी खुई सुजानपुर निवासी पोपिंदर सिंह से हुई थी. पोपिंदर के साथ इंद्रा कैंप त्रिलोकपुरी पूर्वी दिल्ली निवासी उसकी दोस्त प्रीति भी उनके घर आया करती थी.

पलविंदर सिंह का कहना है कि एक दिन पोपिंदर और प्रीति उनके घर आए. इस दौरान प्रीति ने उन्हें बताया कि पोपिंदर कनाडा की जेनिथ मैन पावर सर्विसेज कंपनी में एचआर हैं. वह और पोपिंदर कंपनी के जरिये कम खर्च पर नौकरी के लिए लोगों को कनाडा भेजते हैं.

पलविंदर सिंह का कहना है कि थक-हारकर उन्होंने कनाडा दूतावास जाकर पता किया तो टिकट, वीजा, एग्रीमेंट बांड, मेडिकल पेपर और अप्रूवल लेटर फर्जी निकले.