रिपोर्ट- दीपक वर्मा
अभनपुर(रायपुर)। नया रायपुर जंगल सफारी में जानवरों की मौत लगातार जारी है। 13 जुलाई को एक सांभर की मौत हो गई। इससे पहले चितल, हिरण और भालू की मौत जंगल सफारी में हो चुकी है। जंगल सफारी प्रबंधन की ओर से लगातर इन तमाम मौत को दबाने का प्रयास किया गया है। सांभर की मौत मामले को भी दबाने की कोशिश की गई। प्रबंधन की ओर से जानवरों की मौत के संंबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है।
सांभर की मौत का खुलासा सफारी एरिया से लगे गाँव भेलवाडीह के सरपंच ने किया है। लल्लूराम डॉट कॉम के पास सफारी के भीतर की तस्वीरें है। तस्वीरों में साफ है किस तरह से सांभर की मौत को छुपाने की कोशिश की गई है। लल्लूराम डॉट कॉम के पास भेलवाडीह के सरपंच की वो लिखित शिकायत भी है जो उन्होंने मुख्यमंत्री से की है। सरपंच राजेन्द्र सिन्हा ने सफारी के लापरवाह अधिकारियों की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वन मंत्री महेश गागड़ा से की है।
राजेन्द्र सिन्हा ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि लगातार सफारी के भीतर जानवरों की देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है। सुरक्षा में चुक के चलते लगातार जानवारों की मौत हो रही है। अधिकारी सफारी के भीतर सिर्फ मजे कर रहे हैं। और जानवरो बारिश के इस मौसम बीमारी सहित अन्य कारणों से मरते ही जा रहे हैं। सरपंच राजेन्द्र सिन्हा सफारी में अब तक हुई सभी मौत के मालमे की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।