नोएडा. नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेन्टर का खुलासा किया है. ये गिरोह कई नामी ई-कॉमर्स साइट के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर कस्टमर के साथ ठगी कर रहा था. मामले में पुलिस ने 16 लड़के और 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि आरोपी पिछले ढाई साल से किराये की बिल्डिंग से गिरोह को चला रहे थे. शातिरों ने अब तक हजार लोगों से 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 डेस्कटॉप, 12 लैपटॉप, 12 कीबोर्ड, 12 माउस, छह सीपीयू, टैब, 28 मोबाइल बरामद किया है.
ऐसे खुली पोल
ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने मामले की शिकायत सेक्टर-63 कोतवाली में की थी. जिसके बाद पुलिस ने सर्टिफिकेट जारी करने को लेकर ई-कामर्स कंपनियों से जानकारी मांगी. जिसके जवाब में नामी कंपनियों ने कोई भी सर्टिफिकेट जारी करने से इनकार किया. जिसके बाद पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक