बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में सीमा पार तेलंगाना से नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसी तरह सीमा पार कर दवाओं के सौदागर छत्तीसगढ़ में नशीली दवा खपा रहे हैं. कई बार से इस घटना को अंजाम देने में कामयाब रहते है, लेकिन इस बार पुलिस के गिरफ्त में दो आरोपी पहुंच गए है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1500 टैबलेट जब्त किया है जिसकी कीमत करीब 14 हजार रुपए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नशीली दवाओं के सौदागर तेलंगाना से वेंकटापुरम से खरीद कर बीजापुर ला रहे थे. बीजापुर में ही नशीली दवाइयों का कारोबार फल फूल रहा था. जिसकी खबर पुलिस को नहीं लग पाई, लेकिन इस बार पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक बाइक भी ज़ब्त किया है. यह कार्रवाई कोतवाली क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड पुलिस ने की है.
बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पुलिस नशीली दवाओं का जाखिरा बरामद कर चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी इन सौदागरों के हौसले बुलंद है. हालांकि इस तरह के कारोबार में कहीं न कहीं पुलिस भी इनसे मिली हुई होती है? जिससे इनका कारोबार फलता फूलता रहता है. यदि पुलिस ही सही तरीके से इन पर कड़ाई करने लगे तो दो नंबर की काम सभी बंद हो जाए.