गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र का 19वां दिन है, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर विवाद जारी है. विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर पर दिए गए बयान पर भी हंगामा हुआ, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
आज कांग्रेस ने देश भर में भाजपा और अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है. साथ ही, राहुल और प्रियंका गांधी ने आज नीले रंग के कपड़े पहनकर बड़ा राजनीतिक संकेत देने की कोशिश की है. बहुजन आंदोलन से जुड़े संगठनों ने नीले रंग को अपने झंडे और अन्य सामग्री में लगाया है, जो बहुजन आंदोलन का प्रतीक मानते हैं.
संसद परिसर में विपक्ष का मार्च
इंडिया ब्लॉक ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध मार्च निकाला. वे मकर द्वार तक जाकर विपक्ष के नेताओं से राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे और उनसे इस्तीफा देने की मांग करेंगे.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.
BJP ने भी किया प्रदर्शन
संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
शिवसेना के यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, “बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. अगर उनसे कोई गलती हुई है,अगर उनकी जुबान फिसली है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. डॉ. अंबेडकर के लिए माफी मांगना कोई गुनाह नहीं है, वो लोग हैं जिनका दर्जा भगवान जैसा है. देश के कमजोर लोगों को सम्मान देने वाला व्यक्ति भगवान से भी बड़ा है. आपने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, इसलिए माफी मांगिए.
अमित शाह ने क्या कहा था?
अमित शाह मंगलवार को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बहस के दौरान सदन को संबोधित किया था. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. इसी दौरान बातों ही बातों में उन्होंने कहा था कि बीआर अंबेडकर का नाम लेना अब एक “फैशन” बन गया है. अब यह एक फैशन हो गया है.अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक