नई दिल्ली . दिल्ली हवाई अड्डे पर देश का पहला एलिवेटेड क्रॉस टैक्सी-वे (ईसीटी) जुलाई में चालू हो सकता है. इससे विमान को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक ले जाना आसान हो जाएगा. इससे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक ले जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है. इससे समय भी खराब होता है और ईंधन की भी बर्बादी होती है. इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर देश का पहला एलिवेटेड क्रॉस टैक्सी वे का निर्माण किया गया है.

इसके जरिए टर्मिनल एक को तीन से जोड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक इसका निर्माण पूरा करने के बाद सुरक्षा जांच कराई जा रही है और जुलाई महीने के अंत तक इसके चालू हो जाने की संभावना है. क्रॉस टैक्सी वे के चालू होने से विमानों को ले जाने में खर्च होने वाले ईंधन की बचत होगी. इससे प्रदूषण की रोकथाम में भी मदद मिलेगी. माना जाता है कि 55 हजार टन कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन को रोकने में इससे मदद मिलेगी.