मनोज यादव, कोरबा- पुरानी बस्ती नीम चौक स्थित शीतला माता मंदिर से दान पेटी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुरानी बस्ती निवासी आदतन चोर नीरज सोनी और दिलीप पटेल से पुलिस ने 22 सौ रुपए जब्त किया है. लगभग 2 हजार रुपए की राशि चोरों ने खर्च कर दी थी.
इन दिनों चोरों की नजर शहर के मंदिरों के दानपेटी पर है, कुछ दिनों पहले मानिकपुर चौकी इलाके के मुड़ापार बाजार के पास साईं मंदिर में दानपेटी का ताला तोड़कर रकम पार कर दिए. घटना को सप्ताह भर ही हुए थे कि फिर कोतवाली इलाके के पुरानी बस्ती नीम चौक शीतला देवी मंदिर की दानपेटी तोड़कर हजारों रुपए ले भागे.
इस मामले को पुलिस गम्भीरता से लेते मौके पर जांच कार्यवाही शुरू की तो घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को धर दबोचा. कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि नीरज सोनी और पेटाल उर्फ दिलीप नामक युवक को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया. जब उनसे पूछताछ किया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल किया. पकड़े गए युवक आदतन अपराधी है.
नीरज सोनी नामक युवक के खिलाफ इससे पहले भी कोतवाली में 5 मामलों में चालान कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. दानपेटी से 6 हजार रुपये चोरी हुए थे जिसमें से 22 सौ रुपये युवकों के पास बरामद किया गया है. दोनों युवक आदतन नशेड़ी भी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था.