रायपुर. न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डाॅट काॅम की ओर से रायपुर के पुलिस परेड मैदान में देसी टाॅक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवि स्रमाट कुमार विश्वास समेत देश के ख्यातिनाम कवियों ने देर रात तक अपनी सुरों से कविताओं की महफिल सजाई. कवियों ने हास्य-व्यंग्य कविताओं से सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया. वहीं बेटियों को रानी लक्ष्मीबाई की तरह मजबूत और सशक्त बनाए जाने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए और दर्शक दीर्घा में बैठकर कवि सम्मेलन का आनंद लिए.

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कवि और गीतकार रामेश्वर वैष्णव, हास्य रस कवि दिनेश बावरा, सुदीप भोला, वीररस कवियित्री कविता तिवारी और हास्य कवि जानी बैरागी ने भी श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया. कवियों को सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहा. राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में साहित्य प्रेमियों का हुजूम उमड़ा, जो देर रात तक डटे रहे.

कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य-व्यंग्य कविताओं से सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया. वहीं समाज में नारी के महत्व को दर्शाते हुए कवियों ने नारी को रानी लक्ष्मीबाई की तरह मजबूत और सशक्त बनाए जाने का आह्वान किया, ताकि हर विपरीत परिस्थितियों का स्वयं मजबूती से सामना कर सके. कवियों ने कहा कि, हर क्षेत्र में आज बेटियां शक्ति आजमा रही हैं. यह कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होगा, जो देर रात तक चला.

कवि सम्मेलन में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और दर्शक दीर्घा में बैठकर काव्य पाठ का आनंद लिया.

देखें वीडियो –

https://www.youtube.com/watch?v=Kfk8MN3eHOE