पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. भाजपा के गढ़ देवभोग में आज आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा निकाली. दूसरी बार हुए पार्टी के इस आयोजन में अप्रत्याशित भीड़ जुटी. क्षेत्रभर से 400 बाइक में 800 से ज्यादा लोगों की यह भीड़ चर्चा का विषय बना हुआ है. भीड़ देखकर गदगद पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने यह कह दिया कि यह कोई भीड़ नहीं, यह हमारे पार्टी के प्रति बनी भावनात्मक लगाव है.
रवींद्र ने कहा, जनता उन दो पार्टियों को जान चुकी है. पहचान चुकी है, उनके वादाखिलाफी किसी से छुपी नहीं है. जनता ने जिस भाजपा को अपना पूरा समर्थन दिया इस पार्टी ने अपनी सरकार रहते कुछ विकास नहीं कराया. कांग्रेस ने भी इस इलाके का इसलिए उपेक्षा किया, क्योंकि यहां भाजपा को समर्थन देते थे.
रविंद्र कुमार ने कहा, इस इलाके में स्वास्थ्य व शिक्षा की कमी है, जिसे पूरा कर जनता को मूलभूत अधिकारों को दिलाने आप पार्टी न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि हर वो लड़ाई लड़ेगी, जिससे जनता का भला हो सके. पार्टी के जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, पार्टी को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ का भी विकास करेंगे. हमारी पार्टी की बदलाव यात्रा रैली तक सीमित नहीं रहेगी. इसे मतदान में बदलकर पूरी व्यवस्था को बदला जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक