iPhone 15 : भारत में आईफोन 15 (iPhone 15) की बिक्री आज से शुरू हो गई है. एप्पल के दिल्ली और मुंबई के ऑफिशियल स्टोर में iPhone 15 की बिक्री शुरू होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई सारे खरीदार Apple Store पर तड़के सुबह से iPhone 15 को खरीदने के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए. वहीं एक खरीदार ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर 3 बजे से लाइन में लगा हुआ था. बता दें कि एप्पल ने अभी हाल ही में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पेल्स और दिल्ली के साकेत में अपने ऑफीशियल स्टोर को ओपन किया था.
iPhone 15 के लिए 17 घंटे तक कतार में लगा ग्राहक
मुंबई के BKC स्टोर पर आए एक ग्राहक ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि वह कल दोपहर 3 बजे से लाइन में लगा हुआ था. मैंने भारत के पहले एप्पल स्टोर पर पहला आईफोन पाने के लिए 17 घंटे तक कतार में इंतजार किया. मैं अहमदाबाद से आया हूं.”
अहमदाबाद से आए ग्राहक आन ने बताया कि “मैंने कल उड़ान भरी थी. मैं यहां 5-6 बजे स्टोर पर था. मैं कुछ महीने पहले स्टोर के उद्घाटन पर था जहां मुझे दूसरी बार टिम कुक से मिलने का सौभाग्य मिला .
एक अन्य ग्राहक, बेंगलुरु के विवेक ने बताया कि मुझे खुशी है कि मुझे अपना नया आईफोन 15 प्रो मिल रहा है. मैं बहुत उत्साहित हूं.
ऐसा पहली बार है कि डिलीवरी के पहले दिन से ही मेड इन इंडिया आईफोन मिल रहे हैं. हालांकि भारत में साल 2016 से ही आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है. लेकिन इनकी मैन्युफैक्चरिंग लॉन्चिंग के बाद शुरू होती थी. इस बार लॉन्चिंग से पहले ही इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया था.
12 सितंबर को लॉन्च हुई थी iPhone 15 series
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एप्पल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 series) को लॉन्च किया था. एप्पल के इस सीरीज में खास बात यह है कि कंपनी ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें