हेमंत शर्मा, इंदौर। बुधवार को इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ागणपति मंदिर से राजवाड़ा तक आभार यात्रा निकाली। राजवाड़ा पर 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलिवेटड ब्रिज की नींव भी रखी। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित बीजेपी के इंदौर जिले के दिग्गज नेता मोजूद रहे। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस के राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने पर भी तीखा प्रहार किया। देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर जीतने पर सीएम ने कहा कि इंदौर जो करता है वो हटकर करता है।
ट्रैफिक की राह आसान बनाने के लिए शहर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट बीआरटीएस पर एलिवेटेड कॉरिडोर का बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिलान्यास किया। एलिवेटेड कॉरिडोर एमआर-9 जंक्शन से शुरू होकर होलकर कॉलेज से पहले तक 7.43 किमी लंबाई में बनेगा। इसकी चौड़ाई 15.5 मीटर होगी। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से अधिकारियों को कठोर लहजे में कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपनी कमर कस लें क्योंकि यह ब्रिज उन्हें 15 माह में पूरा करके इंदौर को समर्पित करना है।
कैलाश विजयवर्गीय ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से भी कहा कि इसके लिए वह अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर दें। उसके आगे विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर न कभी थकेगा न कभी रूकेगा, यह आगे बढ़ेगा। हुकुमचंद मिल के मजदूर को उनका हक दिलाने के लिए सीएम मोहन यादव की कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर तारीफ की। उन्होंने सीएम से इंदौर में क्वालिटी ऐजुकेशन की मांग की। साथ ही इंदौर में मेडिकल टूरिजम बनाने की मांग भी की।
कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी देवी अहिल्या माता देश दुनिया मे धर्म का एक बड़ा उदाहरण है। हमारे यहां जो आरएसएस वाले शाखा लगाते उन्हें जो जिम्मेदारी मिलती है वो निभाते हैं। मैने वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से कई बार मार्गदर्शन लिया है। आपने 9 में से 9 सीटें जीतकर दी है उसके लिए हमने आभार यात्रा निकाली है। जब में उच्च शिक्षा मंत्री रहा उस समय अहिल्या माता के जीवन को उच्च शिक्षा जोड़कर अनिवार्य किया है।
देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर जीतने पर सीएम ने कहा कि इंदौर जो करता है वो हटकर करता है। 7वीं बार इंदौर नम्बर 1 आया है। सीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा रही है। तुम्हरी बुद्धि भ्रष्ठ हो चुकी है। कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। नही आना तो नही आते लिखकर मना करने की क्या जरूरत थी। एक ऐसी आंधी उठेगी कि इनके अता पता नही रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक