महाकुंभ का आज 27वां दिन है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाआयोजन में अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु पुण्य की डुबकी चुके हैं. अभी महाकुंभ के 18 दिन और बचे हैं. ऐसे में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. वहीं शनिवार को एकादशी और वीकेंड होने के चलते भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

भीड़ को देखते हुए संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा. पुलिस स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वहां से निकाल रही है. प्रयागराज-वाराणसी और नैनी से आने वाली सड़क पर 4-4 Km का जाम लगा है. शहर में भी जगह-जगह जाम की स्थिति है. इतना ही नहीं मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025ः बस इतने करोड़ श्रद्धालु और फिर सरकार का आंकड़ा हो जाएगा पूरा, हर रोज लाखों लोग कर रहे हैं गंगा स्नान…

प्रयागराज में कैबिनेट बैठक लेंगे राजस्थान के सीएम

इसके अलावा मेले में वीआईपी मूवमेंट भी लगतार जारी है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने एक साथ संगम में डुबकी लगाई. इतना ही नहीं पहली बार राजस्थान के सीएम भजनलाल सेक्टर-6 स्थित राजस्थान सरकार पवेलियन पर कैबिनेट बैठक करेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें